गौरी पुत्र गणेश को ज्ञान का देवता कहा जाता हैं. श्रीगणेश ही तेज बुद्धि का वरदान भी देते हैं. लंबोदर के साथ अच्छी शिक्षा का भी वरदान जुड़ा हुआ है. शिक्षा में सफलता के लिए स्मरण शक्ति का मजबूत होना जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं गणपति की कृपा से कैसे बेहतर होगी आपकी स्मरण शक्ति.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we suggest you a Ganesh Mantra that will help you to improve your memory.