scorecardresearch

Ganga Dussehra 2023: गंगा स्नान से पुण्य और मोक्ष की होती है प्राप्ति, Pandit Shailendra Pandey से जानिए इसका महत्व

वो निर्मल गंगा की धारा गंगा दशहरा के दिन और भी शक्तिशाली और चमत्कारी हो जाती हैं,समस्त कामनाओं को पूर्ण करने वाली हो जाती है, क्योंकि आज के ही दिन मां गंगा साक्षात धरती पर आईं थीं. माना जाता है कि गंगा का जन्म भगवान् विष्णु के पैरों से हुआ था. राजा भागीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर भोलेशंकर ने गंगा को अपनी जटाओं से होकर धरती पर जाने का आदेश दिया था.

On the day of Ganga Dussehra, that stream of the pure Ganga becomes even more powerful and miraculous, fulfills all wishes, because on this day mother Ganga actually came to earth. It is believed that Ganga was born from the feet of Lord Vishnu. Pleased with the penance of King Bhagirath, Bholeshankar had ordered Ganga to go to earth through his hair.