गंगा दशहरा का पर्व ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को मनाया जाता है. माना जाता है कि, इसी दिन गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था. इस दिन गंगा स्नान, गंगा जल का प्रयोग, और दान करना विशेष लाभकारी होता है. इस दिन गंगा की आराधना करने से पापों से मुक्ति मिलती है. व्यक्ति को मुक्ति मोक्ष का लाभ मिलता है. इस बार गंगा दशहरा 30 मई को मनाया जाएगा.
The festival of Ganga Dussehra is celebrated on Jyestha Shukla Dashami date. It is believed that on this day Ganga descended on the earth. On this day, bathing in the Ganges, using Ganga water, and donating are especially beneficial.