मान्यता है कि गंगा सप्तमी के दिन गंगा मैया के पूजन एवं स्नान से रिद्धि-सिद्धि, यश-सम्मान की प्राप्ति होती है और समस्त पापों का क्षय होता है. इस दिन संभव हो सके तो गंगा नदी में स्नान करें. ॐ श्री गंगे नमः का उच्चारण करते हुए मां गंगा को अर्घ्य दें. गंगा नदी में तिल का दान करें, गंगा घाट पर पूजन करें. पूजन के बाद अपने सामर्थ्य अनुसार ब्राह्मणो और जरुरतमंदो को दान दें. रेखा
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain the Puja Vidhi of Ganga Saptami and much more about it.