राजस्थान में आज धूमधाम से गणगौर उत्सव मनाया जा रहा है. पारंपरिक परिधानों में महिलाएं पूरे उत्साह और उमंग से ये त्योहार मना रही हैं. पिछले 16 दिनों से चले आ रहे गणगौर उत्सव का आज आखिरी दिन है. आज शाम को विधि विधान के साथ गणगौर की शाही सवारी निकाली जाएगी.
Gangaur festival is being celebrated with great pomp in Rajasthan today. Women in traditional clothes are celebrating this festival with full enthusiasm and excitement.