scorecardresearch

Akshaya Tritiya पर Kedarnath के साथ-साथ Gangotri Dham के कपाट भी खुले, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, देखें वीडियो

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट भी खुल गए. हवन, यज्ञ और पूजन के बाद भक्तों ने मां गंगा के जयकारे के साथ गंगोत्री धाम में दर्शन किए. गौमुख मां गंगा का उद्गम स्थल है. यहां से निकलकर मां गंगा, गंगोत्री पहुंचती है. लिहाजा सनातन संस्कृति में गंगोत्री धाम के दर्शन का विशेष महत्व है.

In This Video, the doors of Gangotri Dham also opened at 12.25 pm. After Havan, Yagya and puja, the devotees visited Gangotri Dham with the praises of Mother Ganga. Gaumukh is the origin place of Mother Ganga.