इस बार गायत्री जयंती 31 मई को है. गायत्री की पूजा साकार यानि प्रतिमा पूजन के रूप में भी की जाती है. पूजा के लिए एक चौकी पर गायत्री की प्रतिमा स्थापित करें. पूजा के समय, धूप, दीप, नैवेद्य, फल-फूल आदि का उपयोग करें. साधना निराकार रूप में भी की जाती है, इसे मानसी पूजा कहते हैं. इसके लिए सूर्य का चित्र या दीपक या अग्नि के सामने बैठकर गायत्री मंत्र का जाप किया जाता है. पूजा के समय मुंह को पूर्व दिशा की ओर रखें.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain the puja vidhi for Gayatri Jayanti and much more about it.