scorecardresearch

Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब देवी मंदिर तक मिलेगी हेली सेवा

जम्मू-कश्मीर में त्रिकुटा की पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी का ये मंदिर भक्ति और श्रद्धा की अनूठी मंजिल है. मातारानी का ये मंदिर तमाम श्रद्धालुओं और भक्तों का पसंदीदा मुकाम है. कहते हैं जब मां का बुलावा आता है तो भक्त यहां पहुंच ही जाते हैं. मां के तीर्थ से श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा शुभ समाचार आया है.तीर्थयात्रियों को जम्मू से मां वैष्णोदेवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की विशेष सुविधा मिलने जा रही है.

This temple of Mata Vaishno Devi, situated on the hills of Trikuta in Jammu and Kashmir, is a unique destination of devotion and reverence. This temple of Matarani is the favorite destination of all the devotees and devotees.