अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि अभिमान को त्यागकर भगवान की भक्ति करनी चाहिए. हनुमान जी की तरह, हमें अपने कार्यों का बखान नहीं करना चाहिए, बल्कि भगवान के कार्य में लीन रहना चाहिए. भगवान की कथा सुनने से मन निर्मल होता है और भक्ति दृढ़ होती है. कथा के अनुसार, जब व्यक्ति को भगवान की कथा प्रिय लगने लगे, तब समझना चाहिए कि उस पर हनुमान जी की कृपा हो गई है. देखें अच्छी बात.