scorecardresearch

Hanuman Janmotsav 2024: हनुमान जन्मोत्सव पर नहीं जा रहे मंदिर, तो घर पर इस तरह करें बजरंगबली की पूजा

बजरंग बली की कृपा पाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव पर पूरे विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. ग्राफिक्स इन महावीर हनुमान जी की पूजा अभिजीत मुहूर्त में करने पर विशेष फलदायी होती है. अभिजीत मुहूर्त आज सुबह 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक है इस शुभ मुहूर्त में उत्तर-पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा रखें हनुमान जी के साथ, श्री राम जी के चित्र की स्थापना करें हनुमान जी को लाल और राम जी को पीले फूल अर्पित करें लड्डुओं के साथ-साथ तुलसी दल भी अर्पित करें पहले श्री राम के मंत्र ऊं राम रामाय नमः का जाप करें फिर हनुमान जी के मंत्र ऊं हं हनुमते नमः का जाप करें.

Bajrangbali's blessings are showered on those devotees who meditate on Kesari Nandan with full faith on the day of Hanuman Jayanti. Such devotees do not face any troubles in life and all their wishes are definitely fulfilled.