अच्छी बात के इस एपिसोड में हनुमान जी के अवतार के पांच कारणों का वर्णन किया गया है. इनमें शिव जी का वरदान, नारद जी का श्राप, रामचरित मानस की कथा, अंजनी माता का श्राप और वरदान, तथा पुत्रकामेष्टि यज्ञ शामिल हैं. हनुमान जी को कलियुग के राजा और संकटमोचन के रूप में प्रस्तुत किया गया है. सनातन धर्म की एकता और रक्षा का आह्वान किया गया है. देखिए अच्छी बात.