ये सुरीली रामधुन जहां से सुनाई दे रही है वो प्रयागराज का एक रेस्टोरेंट है. जहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक शुद्ध शाकाहारी खाना परोसा जाएगा और कस्टमर्स को राम धुन सुनाई जाएगी. रेस्टोरेंट की ओनर स्वाति गायक है. इसलिए वो पहले यहां आने वाले हर कस्टमर का तिलक लगाकर स्वागत करती हैं फिर उनको लजीज खाने के साथ रामधुन सुनाती हैं.
The place from where this melodious Ramdhun is being heard is a restaurant in Prayagraj. Where pure vegetarian food will be served till the consecration of Ramlala and Ram Dhun will be played to the customers. The owner of the restaurant is Swati Gayak. That's why she first welcomes every customer who comes here by applying tilak and then serves them delicious food and plays Ramdhun.