scorecardresearch

Hawan: कौन सी लकड़ी से हवन करने से पूरी होगी मनोकामना, जानिए

वातावरण शुद्धि के लिए हवन का अद्भुत लाभ बताया गया है. कहते हैं जिस स्थान पर हवन किया जाता है वहां मौजूद लोगों पर उसका सकारात्मक असर तो पड़ता ही है, साथ ही वातावरण में मौजूद रोगाणुओं और विषाणुओं के नष्ट होने से पर्यावरण भी शुद्ध होता है. हवन से कुंडली में बुरे ग्रहों के प्रभावों को भी कम किया जा सकता है.

In this video of Prarthna Ho Swikaar, we suggest some important points about hawan and much more about it.