हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कल ऋषिकेश से रवाना हुआ पंज प्यारों का जत्था आज गोविंद घाट पहुंच रहा है. 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे. लिहाजा तैयारियां जोरों पर हैं. 15 हजार फीट की ऊंचाई बसे हेमकुंड साहिब क्षेत्र को भी श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिये तैयार कर दिया गया है. श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे को गुरुद्वारे को गेंदे और गुलाब के फूलों से सजाया जा रहा है. यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी और सेहत से जुड़ी श्रद्धालुओं की तमाम सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
In this Video, The process of opening the doors of Hemkund Sahib has started. The group of Panj Pyaras that left Rishikesh yesterday is reaching Govind Ghat today. The doors of Hemkund Sahib will open on 25th May. Therefore, preparations are in full swing. Hemkund Sahib area situated at an altitude of 15 thousand feet has also been prepared for the movement of devotees.