scorecardresearch

Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की हो गई है शुरुआत, करें ये उपाय, पूरे साल रहेंगे संपन्न और खुशहाल

हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 से हो गई है. हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष आरंभ होता है. इसका आरंभ विक्रमादित्य ने किया था इसलिए इसे विक्रम संवत भी कहा जाता है. ब्रह्म पुराण के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था. पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमते हुए सूर्य का एक चक्कर लगाने के बाद जब दूसरा चक्र शुरू करती है तब हिंदू नववर्ष आता है. इस दिन चैत्र नवरात्रि जैसे महापर्व भी मनाए जाते हैं. आइए जानते हैं कि हिंदू नववर्ष पर किन उपायों के करने से पूरे साल आप खुशहाल रहेंगे.

Hindu new year Vikram Samvat 2081 has started from 9 April 2024. Every year the Hindu New Year starts from Chaitra Shukla Pratipada. It was started by Vikramaditya.