scorecardresearch

Holi Date 2025: काशी में 14 मार्च को मनेगी होली, जानें क्यों है तारीख पर असमंजस

लोगों को इस बार होली की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन भी है. इस बार होली की तारीखों को लेकर असमंजस है ये है कि किसी को लगता है होली 13 मार्च को है. जबकि कोई 14 मार्च को होली मनाने की बात कर रहा है...तो क्या है और किस वजह से ये दुविधा है, जानते हैं.