होली के त्योहार पर भद्रा का प्रभाव और उससे बचने के उपाय. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 11:26 के बाद है. भद्रा सूर्य की पुत्री और शनि की बहन है. ब्रह्मा ने भद्रा को राक्षसों के वध के लिए बनाया था. भद्रा के समय किए गए धार्मिक कार्य का पूरा प्रभाव नहीं मिलता. जानें भद्रा का इतिहास और महत्व. होली के रंगों में डूबें लेकिन सावधानी भी बरतें.