जयपुर के चारदीवारी बाजार में होली की तैयारियां जोरों पर हैं. यहाँ 400 साल पुरानी परंपरा के अनुसार शाही गुलाल गोटा तैयार किया जा रहा है. लाख से बने ये गुलाल गोटे प्राकृतिक रंगों से भरे जाते हैं. मुस्लिम परिवार सात पीढ़ियों से इस कला को संजोए हुए है. ये गुलाल गोटे पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ वृंदावन के श्री कृष्ण को भी अर्पित किए जाते हैं. इनकी मांग मथुरा से लेकर विदेशों तक है. राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने में ये गुलाल गोटे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.