मथुरा में 40 दिनों का होली उत्सव चल रहा है. बसंत पंचमी से ही यहाँ पर होली की शुरुआत हो चुकी है. वृंदावन के राधावल्लभ मंदिर में तो इन दिनों गुलाल से भक्त होली खेल रहे हैं. भगवान राधावल्लभ की सुबह की श्रृंगार आरती के बाद पुजारी यहाँ भक्तों पर गुलाल उड़ाते हैं. जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शरीक होते है. और उधर मथुरा में होली की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई, जिसमें मंत्री, विधायक और अधिकारी शामिल हुए.