फाल्गुन महीने की पूर्णिमा 6 और 7 मार्च 2023 दो दिन होने से इस बार होलिका दहन की डेट को लेकर संशय की स्थिति है. फाल्गुन महीने की पूर्णिमा 6 और 7 मार्च 2023 को है, लेकिन सोमवार की पूरी रात पूर्णिमा रहेगी और मंगलवार को दिनभर रहेगी. होलिका दहन पूर्णिमा पर सूर्यास्त के बाद किया जाता है. इसे छोटी होली भी कहते हैं. होलिका दहन के अगले दिन रंगों की होली खेली जाती है. पूर्णिमा तिथि दो दिन होने से इस बार होलिका दहन की डेट को लेकर लोगों में संशय की स्थिति है.
Since the full moon of Phalgun month is 6th and 7th March 2023 for two days, this time there is doubt regarding the date of Holika Dahan. The full moon of Falgun month is on 6th and 7th March 2023