scorecardresearch

Banke Bihari Mandir Corridor: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनने में कितना लगेगा वक्त, क्या-क्या हैं प्रस्ताव..यहां जानें सबकुछ

बांके बिहारी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों का जमावड़ा लगता है. यहां हर रोज करीब 40-50 हजार श्रद्धालु आते हैं। वहीं, सप्ताह के आखिर में संख्या लाखों में पहुंच जाती है. इस कारण पूरे वृंदावन में भीड़ और भगदड़ जैसी स्थिति होती है. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से फेल हो जाता है और कोई कदम नहीं उठाया जाता। इसीलिए अब कॉरिडोर बनाने के लिए कमर कसी जा रही है.

There is a plan to construct Banke Bihari Mandir Corridor on the lines of Kashi Vishwanath Corridor. With the help of this corridor, which will be built at a cost of crores, the temple and Yamuna river will be connected.