कहा जाता है कि रंग पंचमी पर हवा में गुलाल उड़ाने से वातावरण की नकारात्मकता दूर होती है. ज्योतिषियों की मानें तो इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा करने से मनोवांछित फल प्राप्त हो सकते हैं. साथ ही इस दिन ध्यान करने से मानसिक शांति और आध्यात्मिक बल प्राप्त होता है.
According to astrologers, worshiping Lord Krishna on this day can yield the desired results. Also, meditating on this day provides mental peace and spiritual strength.