देवी के नौवें स्वरुप में मां सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है , जो देवी मां का पूर्ण स्वरुप हैं. केवल इस दिन देवी मां की उपासना करने से सम्पूर्ण नवरात्रि की उपासना का फल मिलता है. महानवमी पर शक्ति पूजा भी की जाती है, जिससे निश्चित रूप से विजय की प्राप्ति होती है. आज के दिन महासरस्वती की उपासना भी होती है, जिससे अद्भुत विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है.