scorecardresearch

मिलिए रामलीला के उन किरदारों से, जो Ayodhya में होने वाले मंचन में निभाएंगे अहम भूमिका

अयोध्या की ऐतिहासिक रामलीला साल में दूसरी बार रामघाट पर होगी. मशहूर अभिनेता भाग्य श्री, रजा मुराद, सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन भी हिस्सा ले रहे हैं. 17 तारीख को स्कूली बच्चे राम लीला का मंचन कर रहे हैं, जबकि 18 से 22 तारीख को बॉलीवुड कलाकारों से सजी रामलीला में अभिनेता राहुल भूचर राम की भूमिका निभा रहे हैं और ममला जैन सीता की भूमिका निभा रही हैं. अयोध्या की रामलीला की पूरी स्टारकास्ट ने बताया कि इस बार की रामलीला किस तरह से नई है.

Ayodhya historical Ramlila will be held at Ramghat for the second time in a year. Famous actors Bhagya Shree, Raza Murad, MP Manoj Tiwari and Ravi Kishan are also participating. On 17th, school children are staging Ram Leela, while on 18th to 22nd, actor Rahul Bhuchar is playing the role of Ram and Mamla Jain is playing the role of Sita in Ramlila decorated with Bollywood actors. The entire star cast of Ayodhya Ramlila told how this time's Ramlila is new.