scorecardresearch

Shani Jayanti: शनि जयंती में मंदिरों में भारी भीड़, सुबह से लगा है भक्तों का तांता

मान्यता है कि आज भगवान शनि के निमित्त की गई पूजा उपासना आपको न केवल शनि के दोषों से राहत देती है बल्कि आपको साढ़े साती और ढैय्या के प्रकोपों से भी रक्षा कवच प्रदान करती है. शनि जयंती पर दान का भी काफी महत्व है. आज उड़द दाल, काले कंबल और कपड़े का दान कर सकते हैं. इससे शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और महादशा के अशुभ प्रभाव में कमी आती है. साथ ही पराक्रम, वैभव, सफलता, सुख-शांति और धन धान्य की वृद्धि होती है. दिल्ली के शनि मंदिर में शनि जयंती को लेकर विशेष तैयारियां चल रही हैं. देखिए खास रिपोर्ट.

It is believed that the worship done today for the sake of Lord Shani not only gives you relief from the evils of Shani but also protects you from the wrath of Sade Sati and Dhaiya. Donation is also very important on Shani Jayanti. Today you can donate urad dal, black blanket and clothes. This reduces the inauspicious effects of Shani's half-and-half, Dhaiya and Mahadasha. At the same time, there is an increase in might, glory, success, happiness, peace and wealth. Special preparations are going on in Delhi's Shani temple for Shani Jayanti. Watch the special report.