ज्योतिष मानते हैं कि बृहस्पतिवार को केले के पौधे की पूजा से जीवन में समृद्धि आती है. देवताओं के लिए केले के पत्ते पर ही भोजन परोसने का नियम है. केले की जड़ को पीले धागे में बांधकर पहनने से बृहस्पति मजबूत होता है. कथा-पूजन में केले के पत्ते सजाए जाते हैं. श्री सत्यनारायण की कथा में भी केले के पत्तों का मंडप बनाया जाता है. केले का पौधा लगाने में कुछ सावधानियां जरूरी हैं.
The banana plant holds great significance among Hindus. In this video of Prarthna Ho Swikaar, we suggest some precautions for planting a banana plant.