सूरज को आरोग्य का देवता भी कहते हैं तभी तो सूरज की रोशनी कई रोगों का नाश करती है और शरीर को मजबूत करती है. कुंडली में सूर्य अच्छा हो तो इंसान हर क्षत्र में विजेता बन जाता है लेकिन अगर सूर्य कमजोर हो तो इंसान जीवन में कष्ट के अलावा कुछ और नहीं भोग पाता है. इसलिए भगवान सूर्य को प्रसन्न करना जरूरी है. जानिए सूर्य को अर्घ्य देते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain some Dos and don'ts of the Arghya to the Sun (offering of water to the Sun).