scorecardresearch

Acchi Baat: लंका जाने से पहले हनुमान जी और जामवंत जी के बीच में क्या बात हुई? जानिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री से

रामायण कथा में हनुमान जी की लंका यात्रा का वर्णन किया गया है. हनुमान जी ने सीता माता की खोज के लिए लंका की ओर प्रस्थान किया. रास्ते में उन्हें सुरसा जैसी बाधाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन अपनी बुद्धि और भक्ति के बल पर वे इन बाधाओं को पार कर गए. कथा में यह भी बताया गया है कि रावण ने भी राम जी को लंका लाने के लिए सीता हरण किया था. यह कथा हमें सिखाती है कि जीवन में आने वाली बाधाओं का सामना कैसे करना चाहिए.