अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री बता रहे हैं कि मनुष्य अपने अंदर के विकार को किस प्रकार दूर कर सकता है. वह कहते हैं कि अंदर विकार होने की स्थिति में संतों की शरण में आना चाहिए. साथ ही वह हनुमान चरित्र कथा की भी बात कर रहे हैं.
In this episode of Achhi Baat, Pandit Dhirendra Shastri is telling how a person can get rid of his inner disorders. He says that in case of inner disorders, one should seek refuge in saints. He is also talking about Hanuman Charitra Katha.