scorecardresearch

Khajrana Mandir: खजराना मंदिर का बढ़ा खजाना, दान पेटी में जमा रकम की हो रही गिनती

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का फेमस खजराना गणेश मंदिर इन दिनों सुर्खियों में है. क्योंकि खजराना का खजाना गिना जा रहा है. असल में इन दिनों वहां मंदिर की दान पेटियों को खोलकर उसमें जमा रकम की गिनती की जा रही है. असल में मंदिर में 36 दान पेटियां. इनमें करीब 16 दान पेटियां खोली जा चुकी हैं, जिनसे दो हजार के भी कई नोट मिले हैं.

The famous Khajrana Ganesh temple of Indore city of Madhya Pradesh is in headlines these days. Because the treasure of Khajrana is being counted. In fact, these days the donation boxes of the temple are being opened and the amount deposited in them is being counted. Actually there are 36 donation boxes in the temple. In these, about 16 donation boxes have been opened, from which many notes of two thousand rupees have been received.