scorecardresearch

Pitru Paksha: विदेश में रहने वाले पितृपक्ष में ऐसे कर सकते हैं पिंडदान, प्रयागराज में शुरू हुई अनोखी व्यवस्था

अपने पितरों की तृप्ति और मुक्ति के पखवारे पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है. यूपी के संगम नगरी प्रयागराज में भी देश के हर कोने से आकर बड़ी तादाद में श्रद्धालु पिंडदान के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बार बहुत से ऐसे भी श्रद्धालु है जो भारत से जाकर दूसरे देशों में रहने लगे हैं और अपनो को खोया है. जो अब किसी कारण वश अगर अपनो को पितर पक्ष में पिंडदान करने यूपी के प्रयागराज संगम नहीं आ पा रहे हैं तो ऐसे में दूसरे देश में रहने वाले भारतीय अब प्रयागराज में ऑनलाइन पिंडदान का सहारा ले रहे हैं.

Prayagraj is large number of devotees from every corner of the country are coming for Pind Daan, but this time there are many devotees who have left India and started living in other countries and have lost their loved ones. Now, if due to some reason, their loved ones are not able to come to Prayagraj Sangam in UP to offer Pind Daan in Pitra Paksha, then the Indians living in other countries are now taking the help of online Pind Daan in Prayagraj.