जम्मू कश्मीर में जहां माता शारदा के मंदिर में जयकारा गूंज रहा है. पहाड़ों के बीच मां शारदा के मंदिर में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. दरअसल जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शारदा माता मंदिर में 36 साल बाद नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. इस भव्य समारोह में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और मां के दर पर भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ पूजा पाठ किया.