scorecardresearch

Janmashtami पर दुनियाभर में धूम, Krishna भक्तों का आया सैलाब, भक्ति से लबरेज श्रद्धालु

आज देश और दुनियाभर में कृष्ण (Krishna) जन्माष्टमी (Janmashtami) का पावन पर्व मनाया जा रहा है. दुनियाभर में कृष्ण के भक्त अपने आराध्य की उपासना में लगे हुए हैं. दुनियाभर के कान्हा के भक्त मथुरा (Mathura) पहुंचे हुए हैं. पूरे बृज क्षेत्र भक्ति, उमंग और उत्साह से लबरेज है. ऐसा ही कुछ आलम राजधानी दिल्ली (Delhi) में देखा जा रहा है. कैलाश इस्कॉन (Iscon) मंदिर में भक्तों का सैलाब दिखाई दे रहा है. जन्माष्टमी पर व्रत और पूजन का दौर जारी है.