scorecardresearch

Jupiter की स्थिति से विवाह में आने वाली बाधाएं, जानिए उनका समाधान

बृहस्पति की कुंडली में स्थिति विवाह और वैवाहिक जीवन को प्रभावित करती है. सप्तम स्थान में बृहस्पति विवाह में विलंब या समस्याएं पैदा कर सकता है. गुरु चांडाल योग और कमजोर बृहस्पति भी चुनौतियाँ उत्पन्न करते हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए विशेष उपाय बताए गए हैं, जैसे गाय के घी का दान, पुष्कर में स्नान, और विशेष मंत्रों का जाप.