राजस्थान के पाली के सुमेरपुर उपखंड के दौलपुरा गांव में एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस दौरान 501 कलशों के साथ ये यात्रा रवाना हुई. ढोल-गाजे-बाजे और मां के जयकारे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. यहां चामुंडा माता, बायोसा माता और हिंगलाज माता मंदिर के प्रस्तावित सम्मान पर्व यानि प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन इस कलश यात्रा को निकाला गया. कलश यात्रा में महिलाओ के आगे मां की ज्योति प्रज्वलित थी.
A grand Kalash Yatra was taken out in Daulpura village of Sumerpur subdivision of Pali, Rajasthan. During this the yatra started with 501 urns. Kalash Yatra was taken out with drums and music and chanting of the mother. Here this Kalash Yatra was taken out on the second day of the proposed Samman Parv i.e. Pratishtha Mahotsav of Chamunda Mata, Bayosa Mata and Hinglaj Mata temples. Mother's lamp was lit in front of the women in the Kalash Yatra.