मौली, कलावा या रक्षा सूत्र, कलाई पर बांधा जाने वाला ये धागा धार्मिक आस्था और विश्वास से जुड़ा है. ईश्वर में आस्था रखने वाला हर व्यक्ति कलावा या रक्षा सूत्र बांधता है लेकिन कलावा बांधने के लिए एक शुभ समय और शुभ वक्त होता है. कलावे को आप किसी देवी या देवता के नाम पर भी बांध सकते हैं. जानिए कलावा धारण करने से जुड़ी सावधानियां.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain some rules associated with wearing sacred thread-Kalawa.