scorecardresearch

Jaipur के इस मंदिर में गोविंद देव रूप में विराजते हैं कान्हा, देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कान्हा जी गोविंद देव के रूप में विराजमान हैं. इस मंदिर का इतिहास 250 साल पुराना है. गोविंद देव जी को मथुरा वृंदावन से जयपुर लाया गया था. जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर मं भगवान कृष्ण का श्रृंगार एक राजा कीतरह किया जाता है. भगवान श्री कृष्ण की ये प्रतिमा 3 फीट ऊंची हैं. काले पत्थर की प्रतिमा जब पीली हल्दी से सजती है तो दुनिया की हर प्रतिमा इसके आगे फीकी पड़ जाती है.

Kanha ji is present in the form of Govind Dev in Jaipur, the capital of Rajasthan. The history of this temple is 250 years old. Govind Dev Ji was brought from Mathura Vrindavan to Jaipur. In the Govind Dev Ji temple of Jaipur, Lord Krishna is decorated like a king.