scorecardresearch

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा में दिखी शिव भक्तों की आस्था, श्रद्धालुओं में दिखे बच्चे भी

इस वक्त उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके कांवड़ियों से गुलजार है. सड़कों पर हर जगह कांवड़िये नजर आ रहे हैं. आस्था और भक्ति की ये तस्वीर बेहद शानदार है. कल सावन की शिवरात्रि है सभी कांवड़िये अपने यहां के शिवालयों में हरिद्वार से लाए जल से शिव जी का जलाभिषेक करेंगे. देखिए कांवड़ियों का जोश.

At this time, most of the areas of North India are bustling with Kanwariyas. Kanwariyas are seen everywhere on the roads. This picture of faith and devotion is very spectacular. Tomorrow is the Shivratri of Sawan, all the Kanwariyas will perform Jalabhishek of Lord Shiva with water brought from Haridwar in the Shiva temples of their place. See the enthusiasm of the Kanwariyas.