scorecardresearch

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा का अनूठा नजारा! भोले की भक्ति में दिखी शक्ति, लेकर निकले 301 फीट का कांवड़.. देखें रिपोर्ट

सावन का महीना चल रहा है जिसमें लाखों भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए अलग-अलग तरह के कांवड़ लेकर शिवालय पहुंच रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर मुजफ्फरपुर से सामने आई है. इसमें बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए 301 फीट का कांवड़ लेकर एक साथ 60 से ज्यादा कावड़िये पहुंचे हैं.

The month of Sawan is going on in which lakhs of devotees are reaching the Shivalaya with different types of Kanwars to perform Jalabhishek on the Shivling. One such picture has emerged from Muzaffarpur. In this, more than 60 Kanwariyas have reached together with a 301 feet long Kanwar to perform Jalabhishek at Baba Garib Nath temple.