scorecardresearch

Sawan 2024: शिव जी की उपासना में कांवड़ का क्यों है विशेष महत्व ? जानिए

शिव की महिमा अरंपमपार है. भगवान शंकर को सावन का महीना सबसे प्रिय है. अभी सावन का महीना ही चल रहा है. इसे शिव की कृपा पाने का विशेष महीना बताया जाता है. कहते हैं सावन में ही समुद्र मंथन हुआ था और हलाहल विष निकला था. उस विष को भगवान शंकर ने अपने कंठ में धारण किया था. वेदों के जानकार बताते हैं कि शिव को विष के ताप से राहत दिलाने के लिए उन पर चल चढ़ाया गया था. तभी से सावन में कांवड़ लाने की परंपरा जुड़ी हुई है.

In This video, The glory of Shiva is limitless. Lord Shankar loves the month of Sawan the most. Right now the month of Sawan is going on. It is said to be a special month to get the blessings of Shiva.