नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में यूं को भक्तों की भीड़ हमेशी ही रहती है.देश और दुनिया के तमाम भक्त बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं.हर दिन विश्वनाथ धाम में शिव भक्तों का नया रिकॉर्ड बन जाता है.इस रिकॉर्ड के बीच बाबा के धाम में बनारस के रहने वालों के लिए एक नहीं सुविधा जल्द शुरु हो सकती है.काशी के रहने वाले लोगों के लिए विश्वनाथ धाम में अलग से व्यवस्था करने की तैयारी की जा रही है.दरअसल बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद से भक्तों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इसलिए मंदिर में रोज आने वाले स्थानीय श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है, ऐसे में स्थानीय भक्तों को प्रशासन ये नई सुविधा देने की कोशिश कर रहा है,जिसके मुताबिक उनके लिए अलग गेट और लाइन शुरू हो सकती है. मंदिर समिति की बैठक में जल्द ही इस पर फैसला हो सकता है.
People will not have to wait long to have darshan of Baba Vishwanath. Thousands of devotees reach Kashi Vishwanath Jyotirling every day to have darshan of Baba. Because of this, the local people had to wait for a long time to have the darshan of God, but now preparations are being made to remove this problem of the people of Varanasi. The administration is considering making special arrangements for the local people to have darshan.