scorecardresearch

Baba Vishwanath: काशी विश्वनाथ धाम बना शिव भक्तों के लिए आस्था का केंद्र, कॉरिडोर बनने के बाद 15.6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

महादेव की नगरी काशी में विश्वनाथ मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन-पूजन के लिए आते हैं. इन दिनों काशी धाम शिव भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. कॉरिडोर बनने के बाद से ही पिछले कुछ सालों में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच गई है. काशी कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद 15.6 करोड़ भक्तों ने किए विश्वनाथ के दर्शन किए हैं.

Every day thousands of devotees come to the Vishwanath temple in Mahadev's city Kashi to have darshan and worship of their deity. These days, Kashi Dham remains the center of faith of Shiva devotees.