वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में इन दिनों भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. देशभर से आए कलाकार गायन, वादन औऱ प्रस्तुति दे रहे हैं. गंगा सप्तमी के मौके पर आय़ोजित इस कार्यक्रम हिंदुस्तान की सनातन संस्कृति का समावेश देखने को मिल रहा है. आयोजन का मकसद सनातन काल से कला और संस्कृति का केंद्र रहे मंदिरों में सनातनी परंपरा को पुनर्जीवित करना है.
These days grand cultural programs are being organized in Kashi Vishwanath Temple of Varanasi. Artists from all over the country are singing, playing, and presenting. Watch the video to know more.