scorecardresearch

Kashmir: कश्मीर में एक और मंदिर के खुले पट, मुस्लिम समुदाय ने पूजा अर्चना में दिया साथ

कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद मंदिरों में पूजा पाठ शुरु हुई. 35 सालों के बाद कश्मीर के सौरा क्षेत्र में एक मंदिर खोला गया है. कश्मीरी पंडितों ने मुर्रान गांव में बरारी मौज मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. पुलवामा जिले के एक गांव में 3 दशक बाद फिर से एक मंदिर के खुलने पर श्रद्धालुओं के चेहरे पर संतोष का एक झलक दिखा.

After the removal of Article 370 in Kashmir, worship started in many temples. Recently, there have been reports of pujas starting in many temples. For example, after 35 years a temple was opened in Soura area of ​​Kashmir.