केदारनाथ धाम के कपाट आज बंद होंगे. इसी के साथ बाबा केदार छह महीने के लिए शीतकाल प्रवास पर होंगे. हालांकि इससे पहले बाबा की चांदी की पंचमुखी डोली को गर्भगृह लाया गया. इस साल बाबा के दर्शन के लिए 55 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. तो चलिए जानते हैं केदारनाथ की उस महिमा को.
The doors of Kedarnath Dham will be closed today. This year, more than 55 lakh devotees came for Baba's darshan, which is a record in itself. Watch the Video to know more.