scorecardresearch

Kedarnath Yatra: बिगड़ते मौसम में भी फीका नहीं पड़ा भक्तों को उल्लास, 8 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग कर चुके हैं दर्शन

केदारधाम से मौसम लगातार बिगड़ रहा है. लेकिन भक्तों का उत्साह कम होता नहीं दिख रहा है. बाबा के धाम पहुंचने वालों की संख्या पहले जैसी बनी हुई है. केदारनाथ की यात्रा पर निकले भक्तों के लिए बारिश बाधा बनकर आई, रही कसर भूस्खलन ने पूरी कर दी, लेकिन मुश्किलें भक्तों के हौसले को डिगा नहीं पाई. कपाट खुले 2 महीने का वक्त नहीं हुआ है, उससे पहले 8 लाख 40 हजार से ज्यादा भक्तों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

The weather is continuously deteriorating from Kedardham. But the enthusiasm of the devotees does not seem to be diminishing. The number of people reaching Baba's Dham has remained the same as before. The rain came as a hindrance for the devotees who went on the journey of Kedarnath, but the difficulties could not deter the spirits of the devotees. More than 8 lakh 40 thousand devotees visited Kedarnath Dham, which is a record in itself.