देश में चारधाम यात्रा जोर शोर से चल रही है. हर दिन आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. श्रद्धालुओं का आंकड़ा 12 लाख को पार कर गया है. खासकर केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की तादाद सबसे ज्यादा है. यात्रा को शुरु हुए 18 दिन हुए हैं और महज 18 दिनों में ही रिकॉर्ड 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं.
Chardham Yatra is going on in full swing in the country. The number of devotees has crossed 12 lakh. The number of devotees visiting Kedarnath is the highest. It has been 18 days since the Yatra started and in just 18 days, a record number of more than 5 lakh devotees have visited Baba Kedar.