अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की मुर्ति पहुंच चुकी है. साथ ही उसके प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान भी शुरू हो चुके हैं. आज प्रभु राम को अग्नि प्रकट किया जाएगा. पंडित अरविंद शुक्ला मूर्ति को अरणी मंथन के जरिए अग्नि प्रकट करने के पीछे का कारण बता रहे हैं.
Fire will be revealed to Lord Rama. Pandit Arvind Shukla is explaining the reason behind the manifestation of fire to the idol through Arani Manthan.