आस्था का महापर्व छठ शुरु हो गया है. माहौल छठ मय है और छठी मैया की भक्ति में सब डूब गए हैं ऐसे में गर छठी मैया की महिमा सुरों के जरिए पता चले तो क्या कहने. जीएनटी पर सूर्य साधना के इस पर्व पर सुरमयी आराधना लेकर हम आए हैं. जिसकी शुरुआत कर रहे हैं सुप्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा के छठी मइया के भक्ति गीतों से.
The great festival of faith, Chhath, has started. Due to which the atmosphere across the country has become Chhath-like. Everyone is immersed in the devotion of Chhathi Maiya,