दुनिया एक बार फिर आसमान में होनेवाली अनोखी खगोलीय घटना का गवाह बनने जा रही है. जब सूर्य और धरती के बीच चंद्रमा आ जाएगा और कुछ देर के लिए सूर्य की रोशनी को ढक लेगा.20 अप्रैल 2023 यानी बृहस्पतिवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. ग्रहण सुबह 7:04 से आरंभ होगा जो दोपहर 12:29 पर समाप्त होगा. इस बार सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 24 मिनट की होगी.इस बार का सूर्य ग्रहण बेहद खास होने वाला है क्योंकि ये तीन रूपों में दिखाई देगा. जिसमें आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण शामिल हैं. आंशिक सूर्यग्रहण में चंद्रमा सूर्य के छोटे हिस्से में आकर उसकी रोशनी को प्रभावित करता है.
The first solar eclipse of the year will take place on Thursday, 20 April. The eclipse will start at 7:04 am and end at 12:29 pm. This time the duration of the solar eclipse will be 5 hours and 24 minutes. This time the solar eclipse is going to be very special. Watch the video to know more.